
65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व 10 वर्ष से कम के बच्चों के लिए सरकार की अपील, 31 मार्च तक घर पर ही रहें
21-Mar-2020 | Politics / राजनीति, Life Style / जीवनशैली, Uttarakhand / उत्तराखंड , Dehradun | By Veenaदेहरादून- जानलेवा कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे ज्यादा बुजुर्गों व बच्चों में दिखाई दे रहा है। इसे बचाव के लिए उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को शासन ने एडवायजरी जारी कर 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को 31 मार्च तक घर पर ही रहने की सलाह दी है।
सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार मेडिकल प्रोफेशनल और अन्य आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों के अलावा अन्य सभी 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक 31 मार्च तक घर पर ही रहेंगे। अन्य वायरस की तुलना में कोविड-19 के फैलने व संक्रमित होने की दर सबसे अधिक है। लेकिन इसकी घातकता कम है। कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावितों में बुजुर्गों व बच्चों की दर अधिक है। जबकि उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों में वायरस संक्रमण का प्रभाव कम है।