 
																	सीएम धामी ने सरदार पटेल जयंती पर श्रद्धांजलि दी, अखंडता का संदेश दिया
31-Oct-2025 | जीवनशैली, उत्तराखंड, Dehradun, Rishikesh, Roorkee, Almora, Nanital, Tehri Garhwal, Pauri Gharwal, Kumaon | By Sristiमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए सतत प्रेरित करता रहेगा।
 
 
            

 
										    
										    
										    
										    
										    
										    
										    
										    
										    
										    
										   