होम / पोस्ट

सीएम की जीत पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई

देहरादून - चंपावत उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भारी बहुमत से जीत दर्ज करने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से साथ जश्न मनाया। इस मौके पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी।देहरादून रोड में जश्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि चंपावत की जनता ने युवा सोच को जीताकर इतिहास रचा है। चंपावत की जनता से विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगाते हुए धामी को विधानसभा में भेजा है। कहा कि धामी ने चंपावत को जो अनेक विकासपरक सौगातें दी, उसकी भरपाई के रूप में जनता से अपना मतरूपी आशीर्वाद दिया।अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी ने जो भी वायदे जनता से किए। उन पर वह खरे उतरे हैं। उन्होंने समान नागरिक संहिता को लागू करने का काम शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री युवा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में बहुआयामी योजनाएं संचालित हैं। कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है।

अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास पर विशेष रूप से फोकस है। कृषि एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी केंद्र सरकार के सहयोग से विशेष योजनाएं चल रही हैं। राज्य में उज्जवला योजना का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा सीएम श्री धामी जी ने चुनाव से पूर्व अंत्योदय कॉर्ड धारकों को साल में तीन मुफ्त सिंलेडर देने का वादा किया था, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार प्रधानमंत्री मोदी की कार्यसंस्कृति का अनुसरण करते हुए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।इस मौके पर आतिशबाजी कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त सिंह, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र कुमार गोदवानी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री सुमित पंवार, सुंदरी कंडवाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, पूर्व सभासद कविता शाह, प्रदीप कोहली, सीमा रानी, कमलेश जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

7473

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें