होम / पोस्ट

जिज्ञासा ट्रस्ट के सात दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन

देहरादून - जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा आयोजित समर कैंम्प जो कि अ0उ0रा0इ0का0सौडा सरोली में संचालित था का समापन विद्यालय महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखण्ड वंशीधर तिवारी और एस0सी0आर0टी0 निदेशक सीमा जौनसारी देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। इस कैम्प में 93 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम महानिदेशक विद्यालय शिक्षा वंशीधर तिवाडी द्वारा दीप प्रजल्वित किया गया उसके पाश्चत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा-रंग प्रस्तुति दी गयी। सात दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर आमंत्रित राजेन्द्र सिंह रूकमणी, तिजेन्द्र सिंह सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम (सड़क सुरक्षा, विद्यालय सुरक्षा, आपदा प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य शिक्षा), गुंजीश-टाई एण्ड डाई, पूजा रावत-मांफिग व केक, शिल्पा पाल-हरमोनियम व प्रार्थना, राकेश व मनीष-योग, सरिता सोलंकी-मेकरेम वर्क, सुनीता शर्मा-फेव्रिक कार्य व डोलक, पिंकी पंवार-कैलीग्राफी, महेंदी, पूजा थाली, कोल ड्रिक्स की बोतल क्राप्ट, अण्डे की टेª वाल हेगिंग, सुनीता रावत-काॅच की बोतल से गमले बनाना को वंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालय शिक्षा व सीमा जौनसारी एस0सी0आर0टी0 देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा सम्मानित भी किया गया।

जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक बलदेब सिंह पंवार आयोजक पिंकी पंवार व सुनीता रावत ने महानिदेशक विद्यालय शिक्षा वंशीधर, निदेशक सीमा जौनसारी एवं इस कार्यक्रम को सात दिन तक अपना अमूल्य सहयोग देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद किया। जिज्ञासा ट्रस्ट की ओर से विद्यालय महानिदेशक वंशीधर तिवारी, एस0सी0आर0टी निदेशक सीमा जौनसारी, देहरादून डायट प्राचार्य राकेश जुगरान, डा0वी0पी0 मन्दोली सीमेट आदि को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जयपाल मनवाल, राजेन्द्र रावत, सुनील सोलंकी, सोमती मनवाल, गिरीश पुरोहित, अनिरूद मंमगाई, पुष्पा चैहान, अनीता पुण्डीर, नीतू सिंह, सी0पी0 डाडरियाल, प्रवीन कुमार जुयाल, दरबान सिंह भण्डारी, प्रदीप बहुगुणा, आदि उपस्थित थे।

6428

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें