होम / पोस्ट

फादर्स डे के मौके पर कई सरप्राइज प्लान करके उसे मज़ेदार और यादगार जरूर बनाए

लाइफस्टाइल  - वैसे तो कोई भी दिन काफी नहीं है हमें अपने पापा के लिए अपना प्यार दिखाने को पर फादर्स डे दुनिया भर में पिता के लिए मनाया जाता है|पिता दिवस बच्चों के जीवन के विकास में पिता के योगदान को पहचानने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने पिता को विशेष महसूस कराने की कोशिश करता है। इस साल Father's day 19 जून 2022 को मनाया जाएगा। फादर्स डे के मौके पर आप कई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं l

फादर्स डे 19 जून यानी रविवार को है तो आप डैड के साथ कहीं ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। फ्राइडे शाम या सैटरडे सुबह निकल जाएं शहर के आसपास मौजूद किसी जगह को एक्सप्लोर करें और वहां पहुंचकर करें इस दिन को सेलिब्रेट करें। कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच बहुत ही कम पुरुष अपने लिए कुछ प्लान कर पाते हैं। तो ये बहुत ही अच्छा मौका है उन्हें खुश करने और इन रिस्पॉसिलिबिटी से कुछ टाइम के लिए फ्री करने का। फादर्स डे के मौके पर आप उनकी पसंद की कोई डिश बनाकर भी उन्हें खुश और सरप्राइज कर सकते हैं या फिर हर एक टाइम के मील में उनकी पसंद का कुछ ना कुछ तैयार करें।आप चाहें तो इस दिन को खास बनाने के लिए हाउस पार्टी की भी प्लानिंग कर सकते हैं। जिसमें आप उनके पुराने दोस्तों, कलीग्स को इनवाइट कर सकते हैं। बिजी लाइफस्टाइल में कई बार चाहकर भी दोस्तों के साथ उठने-बैठने का मौका नहीं मिल पाता तो ये अच्छा मौका है उन्हें खुश करने का। डैड के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए उनके साथ गॉर्डनिंग, पेंटिंग, डांस या फिर एक्सरसाइज करने का भी आइडिया रहेगा बेस्ट। 

7009

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें