होम / पोस्ट

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन

दिग्‍गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव हमारे बीच नहीं रहेl राजू श्रीवास्‍तव का बुधवार सुबह निधन हो गयाl राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 58 साल की उम्र मे अंतिम सांस लीlजिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन का निधन हो गया. बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थीl कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गयाl भरपूर कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गएl

राजू श्रीवास्तव  का 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था और वो गजोधर भैया के नाम से पर्दे पर मशहूर थे. वह अपनी कॉमेडी और अभिनय से सभी को खूब हंसाते थे. राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान हैं. इसके अलावा राजू के बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल  श्रीवास्तव हैंlराजू श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय किया थाl श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थेl

5159

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें

side-banner