होम / पोस्ट

उत्तराखंड के सभी जनपद में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए

देहरादून – आज शनिवार शाम तीन घंटे के अंदर उत्तराखंड की धरती दो बार डोली। पहला भूकंप शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर पौड़ी जनपद में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड रही। वहीं, दूसरा भूकंप का झटका शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई। हालांकि, भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।आज रात करीब सात बजकर 57 मिनट पर उत्तराखंड के सभी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके चलते लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकले आया। बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इसकी तीव्रता करीब 5.4 थी और यह जमीन के अंदर करीब 10 किमी गहराई में आया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से धरती हिली है।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी और उसके आसपास के गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाकों में तकरीबन 54 सेकंड तक झटकों को लोगों ने महसूस किया। भूकंप के फौरन बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं, हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले कई लोग भी अपनी सोसाइटी के बाहर आ गए।

4900

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें