होम / पोस्ट

मेला क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे एसपी 

हरिद्वार।आज एसपी जितेन्द्र मेहरा धरातलीय पर्यवेक्षण एवं नियुक्त की ड्यूटियों का जायजा लेने के लिए मेला क्षेत्र हर की पैड़ी पहुंचे। हर की पैड़ी, अपर रोड, सीसीआर पैदल मार्ग, भीमगोडा, खड़खड़ी एवं विभिन्न घाटों का भ्रमण के दौरान

ड्यूटियां चेक करते हुए मेहरा द्वारा जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर्स को अपनी मौजूदगी बनाए रखने के साथ-साथ नियुक्त पुलिस कर्मियों की रूटीन चैकिंग करने के निर्देश दिए गए।
विभिन्न प्वाइंट्स पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से वार्तालाप करते हुए श्री मेहरा द्वारा उन्हे कांवड़ियों के साथ शालीनता से पेश आने एवं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उक्त समस्या को उच्चाधिकारीगण के साथ साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।

4046

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें

side-banner

side-banner