
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
26-Jul-2025 | जीवनशैली, मनोरंजन, उत्तराखंड, Dehradun, Rishikesh, Haridwar, Roorkee, Almora, Nanital, Tehri Garhwal, Pauri Gharwal, Kumaon, Uttarkashi, Chamoli | By Sristiचमोली। चुनाव सुरक्षा एवं अग्निशमन तैयारियों को परखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट ने दशोली विकासखण्ड, जबकि मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट ने ज्योतिर्मठ विकासखण्ड के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने के निर्देश दिए।