होम / पोस्ट

उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में फटा बादल, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुदरत ने कोहराम मचा दिया है। सोमवार रात कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है। आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.।इसके बाद सुबह सौंग नदी रौद्र रूप धारण किए हुए बह रही है। सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना कीं गई. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ राहत कार्य में जुटी हुई हैं. कुछ दुकानें बह गई हैं, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

जिला प्रशासन ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा है. आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारी भी सक्रिय रूप से राहत कार्यों में लगे हैं. डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. आज देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कुछ जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं. डीएम देहरादून ने भारी बारिश के चलते देहरादून में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।

3325

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें