
देहरादून प्रशासन ने आपदा प्रभावित गांवों में एयरलिफ्ट से पहुंचाया राशन
17-Sep-2025 | जीवनशैली, उत्तराखंड, Tourism, Dehradun, Rishikesh, Haridwar, Roorkee, Almora, Nanital, Tehri Garhwal, Pauri Gharwal, Kumaon, Uttarkashi, Chamoli | By Sristiजिला प्रशासन देहरादून ने मा0 सीएम से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में एयरलिफ्ट किया राशन जिला प्रशासन मुस्तैद उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने एयरलिफ्ट किया प्रभावित क्षेत्रों में राशन गांव का कट गया था संपर्क; लगभग 60 परिवारों पर आ गया था संकट जिला प्रशासन देहरादून ने 150 किट जिसमें दाल चावल आटा नमक चीनी आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल है; तथा 1 किट का वजन 15 से 20 किलो लगभग है।