सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से रिहा हुए, आप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
19-Oct-2024 | राजनीति, जीवनशैली, देश विदेश | By Sristiनयी दिल्ली, 18 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में शहर की एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।
जैन ने रिहाई के बाद तिहाड़ जेल के बाहर ‘आप’ नेताओं और कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और आम आदमी के लिए काम करेंगे।’’ मार्च, 2022 में धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए ‘आप’ नेता का दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और कई विधायकों तथा नेताओं ने स्वागत किया।