होम / पोस्ट

सुभारती अस्पताल के विशेषकार्य अधिकारी बलवंत सिंह बोहरा ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून। सुभारती अस्पताल के विशेषकार्य अधिकारी बलवंत सिंह बोहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर सुभारती अस्पताल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में चर्चा वार्ता की इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को 28 जनवरी को सुभारती अस्पताल में होने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री से हुई भेंट वार्ता में बलवंत सिंह बोहरा ने कहा है कि सुभारती अस्पताल द्वारा रोगियों के उपचार के लिए आधुनिक तकनीकी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है साथ में उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क मैडिकल कैंप लगाए जाते हैं जिससे उपेक्षित एवं वंचित लोगों को राहत मिल रही है। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड आदि योजनाओं के धारकों को हर प्रकार से सुविधा प्रदान की जाती है।उन्होंने कहा है कि सुभारती ग्रुप के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड में अभूतपुर कार्य किया जा रहा है जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो रहे हैं। बोहरा ने कहा है कि सुभारती विश्वविद्यालय के माध्यम से गरीब एवं वंचित छात्रों को समय-समय पर वार्षिक शुल्क में राहत दी जाती है। सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं से भी छात्रों को लाभान्वित किया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सुभारती अस्पताल द्वारा किया जा रहा है शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यो की सराहना की।

6285

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें