होम / पोस्ट

आपदा के दौरान घटित घटनाओं में त्वरित राहत व बचाव के लिए होंगे मॉक अभ्यास

गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा की घटना घटित होने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को अमल में लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मॉक अभ्यास किया जाएगा। इसके अतंगर्त चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जिलों में 30 अप्रैल को टेबल टॉप एक्सरसाइज और दो मई को मॉक अभ्यास आयोजित किया जाएगा।

मॉक अभ्यास को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से आपदा प्रबंधन कार्यो का प्रस्तुतीकरण देते हुए राहत एवं बचाव तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं के प्रति सजग करते हुए आपदा से निपटने के लिए मॉक अभ्यास का पूरी तैयारी के साथ अयोजन कराने पर जोर दिया। वीसी में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

4195

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें