मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुए
08-Jan-2024 | उत्तराखंड, देश विदेश, Dehradun, Uttarkashi | By Sristiदेहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतुलनीय नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण, भगवान विश्वनाथ की पावन धरा उत्तरकाशी में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विशाल संख्या में उमड़ा जनसैलाब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकास योजनाओं के प्रति जनता के विश्वास को परिलक्षित करता है। असीम प्रेम एवं स्नेह के लिए उत्तरकाशी की सम्मानित जनता का हृदयतल से कोटिशः आभार !