
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ की छात्राओं को NEPE कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी
07-Jul-2022 | उत्तराखंड, देश विदेश, Education, Dehradun | By Sristiदेहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दशाईंथल पिथौरागढ़ की छात्राओं को NEPE कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकनृत्य प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। छात्राओं ने कुमाऊंनी लोकनृत्य छोलिया को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई है।मैं इस विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने इन नौनिहालों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में योगदान दिया। मैं सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ !