होम / पोस्ट

बुजुर्ग मतदाताओं से घर-घर जाकर कराया गया मतदान

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा-निर्देशों के अनुपालन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ अनुपस्थित मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांगजन तथा कोविड सम्भावित एवं संक्रमित मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु प्राप्त आवेदनों के क्रम में आज जनपद देहरादून के अन्तर्गत 01- टिहरी गढ़वाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 3 विधानसभाओं एवं 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 1 विधानसभा में नामित मतदान पार्टियों टोलियों के द्वारा सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पात्र पाये गये आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

जनपद में अब तक कुल 1858  दिव्यांग एवं 85+ मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया, जिनमें  चकराता  में 125,   विकासनगर में 181, सहसपुर में  177, रायपुर में 163, राजपुर रोड में 242, देहरादून कैन्ट में 208, मसूरी में 188, धर्मपुर में 219, डोईवाला  में 163, ऋषिकेश में 192 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।आज चकराता में 85+ एवं  दिव्यांग 50, विकासनगर में 85+एवं दिव्यांग 56, मसूरी में  85+  एवं  दिव्यांग 2,  धर्मपुर में   85+एवं दिव्यांग 85,  मतदाओं ने ममतदान किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकासनगर ने अवगत कराया है कि विधानसभा विकासनगर क्षेत्र के जिन 6 मतदाताओं द्वारा मतदान का प्रयोग नही कर पाएं हैं उनके लिए 13 अपै्रल 2024 को पुनः टीम द्वारा घर-घर जाकर मतदान किया जाएगा।

4402

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें