होम / पोस्ट

मतदान केंद्रों में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को दें प्राथमिकता – डॉ. आशीष चौहान

पौड़ी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान दिवस पर उचित व्यवस्था किये जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान  ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान दिवस 19 अप्रैल को दिव्यांग व 85 वर्ष ऊपर बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र में पंक्तिबद्ध न किया जाय तथा उन्हें मतदान कराने में प्राथमिकता दी जाय। साथ ही उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र में स्वयंसेवकों की तैनाती करते हुए दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करने को भी कहा। जिला निर्वाचन ने पीठासीन अधिकारियों को कहा मतदान केंद्र में नियुक्त स्वयंसेवकों की पहचान मतदान शुरू होने से पूर्व कर लें तथा मतदान के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए आवश्यक कार्यों के लिए निर्देशित करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयंसेवकों के माध्यम से दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करें।

 

5836

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें