होम / पोस्ट

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं निरीक्षण को लेकर राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

बागेश्वर : जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को बीडी पांडेय डिग्री कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं निरीक्षण को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान समाप्ति उपरान्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद के 46-कपकोट एवं 47-बागेश्वर (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सील्ड ईवीएम व वीवीपैट पंडित बद्री दत्त पाण्डे, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागेश्वर में स्थापित स्ट्रांग रूम में सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी गई है। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन स्तरीय सुरक्षाकर्मी तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक एवं पुलिस बल शामिल है। इसके अतिरिक्त पूरे स्ट्रांग रूम परिसर की सीसीटीवी कैमरे से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पारदर्शिता हेतु नियमित रूप से स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की। बैठक में एसपी अक्षय कोंडे, एसडीएम मोनिका, बीजेपी से जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्रसिंह फर्स्वाण, मदनराम एवं कांग्रेस से गोविंद गिरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

4032

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें