होम / पोस्ट

चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह, अबतक 15 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार : चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अबतक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराया है। पिछले 11 दिन में 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। बता दें कि 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक गंगोत्री के लिए 2 लाख 77 हजार 901, यमुनोत्री के लिए 2 लाख 53 हजार 883, केदारनाथ के लिए 5 लाख 21 हजार 52, बद्रीनाथ के लिए 4 लाख 36 हजार 688 और हेमकुण्ड साहिब के लिए 23 हजार 469 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे अधिक पंजीकरण केदानाथ के लिए कराया गया है।बता दें कि इस साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पिछले साल 54.82 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की थी। यात्रा की शुरुआत 10 मई को होगी। उत्तराखंड सरकार को उम्मीद है कि इस बार यात्रा अपने पिछले साल के 56 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं की संख्या के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।

5743

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें