होम / पोस्ट

जानिये आज के दिन की खास बात

   आज 1दिसंबर है । मतलब साल 2021 वर्ष का 12वाँ महीना। कहने का अर्थ यह कि यह साल जाने वाला है और नया साल आने वाला है। आज का दिन है बेहद खास ,क्यों कि आज दिन कुछ ऐसे लोग पैदा हुये जिन्होंने इतिहास बदल कर रख दिया तो वहीं कुछ ऐसी घटनाएं घटीं, जो इतिहास बन गईं। 

     आज के ही दिन गुलाम भारत में क्रांति की मशाल जलाने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 1886 में हुआ। 1  दिसंबर को ही विश्व प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक गुरू कुमार बालचंद पारुलकर का जन्म वर्ष 1931 में हुआ। आज के दिन को ही एड्स जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का ही वह दिन था जब अंतरिक्ष से पृथ्वी का पहला फोटो लिया गया ।

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें