होम / पोस्ट

क्रू सेफ्टी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया पर लाखों का जुर्माना

नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने टाटा ग्रुप के नियंत्रण वाली एयर इंडिया पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, एयर इंडिया के खिलाफ उड़ान डयूटी समय सीमा (एफडीटीएल) और फ्लाइट क्रू मेंबर के लिए फटीग मैनेजमेंट सिस्टम (एफएमएस) यानी चालकदल को आराम करने के लिए पर्याप्त समय न देने का उल्लंघन करने पर डीजीसीए ने ये कार्रवाई की है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जनवरी में एयर इंडिया का मौके पर जाकर ऑडिट किया था, इस दौरान जमा किए गए सबूतों के आधार पर ये फैसला लिया गया है। नियामक ने एक बयान में कहा कि ”रिपोर्टों और सबूतों के विश्लेषण से पता चला कि एयर इंडिया लिमिटेड ने कुछ मामलों में 60 साल से ज्यादा उम्र के दोनों चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान भरी थी।”बयान के मुताबिक एयरलाइन ने चालक दल को पर्याप्त साप्ताहिक आराम और लंबी उड़ानों से पहले और बाद में पर्याप्त आराम देने में कोताही बरती। नियामक ने एक मार्च को इस मामले में एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एयरलाइन ने जवाब दाखिल किया था, जिसे डीजीसीए ने संतोषजनक नहीं पाया।

3465

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें