होम / पोस्ट

श्रीनगर में खुला एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, सैलानी कर रहे दीदार

श्रीनगर – श्रीनगर में जबरवन माउंटेन रेंज की तलहटी में बसे इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को जनता के लिए खोल दिया गया, ये एशिया का सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन है, अलग-अलग रंगों और आकारों के ट्यूलिप के लगभग 17 लाख फूलों को देखने के लिए देश-विदेश के सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।55 हेक्टेयर इलाके में फैले इस गार्डन में इस साल ट्यूलिप की 73 किस्में देखने को मिल रही है। इसके अलावा डैफोडील्स, जलकुंभी और मस्करी जैसे फूलों का बेहतरीन कलेक्शन भी यहां मौजूद है, देश-विदेश से सैलानी ट्यूलिप गार्डन में पहुंच रहे हैं। वे फूलों के बीच बेहतरीन नजारों और खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते।

3082

0 comment

एक टिप्पणी छोड़ें